ChhattisgarhCrime
हाथी ने बुजुर्ग महिला को कुचला

रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथी ने वृद्ध महिला को कुचल दिया। इस दौरान कई घरों को भारी तोड़फोड किया है। इस घटना की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह मामला बाकारूमा रेंज की है। घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के बकारुमा रेंज के रेरुमा खुर्द गांव के मांझीपारा मुहल्ले की है। बीती रात जंगली हाथी ने 65 वर्षीय फूलमेत बाई को कुचल दिया। इसके पहले हाथी ने कई घरों में तोड़फोड़ की है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। यहाँ ग्रामीणों को भारी क्षति उठानी पड़ रही है। विभाग हाथियों की रोकथाम के लिए ठोस कदम नहीं उठा रहा है।
