Chhattisgarh

हाथियों का आतंक: अंतिम संस्कार में भगदड़

Share

जशपुर के कुनकुरी इलाके में गढ़ाकटा शमशान घाट पर जूनस बड़ा (60) का अंतिम संस्कार हो रहा था, तभी अचानक तीन हाथियों का झुंड वहां पहुंच गया। हाथियों के आने से अंतिम संस्कार में मौजूद लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। झुंड ने शमशान घाट में मौजूद लगभग 15 गाड़ियां कुचल दी और अफरा-तफरी मच गई। पहले दिन ही हाथियों ने जूनस को उनके खेत में कुचलकर मार दिया था, जिससे लोग और भी डर गए। मौके पर रेंजर सुरेंद्र होटा की टीम दौड़ी और फटाके तथा मशालों की मदद से हाथियों को जंगल की ओर भगाया। इस घटना के बाद ग्राम प्रधान ने लोगों को सावधान रहने और रात में घर से बाहर न निकलने की चेतावनी दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button