Chhattisgarh
सूरजपुर में हाथियों का आतंक 5 महीने के बच्चे की मौत

सूरजपुर जिले में हाथियों के हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण भय और डर के साए में जीने को मजबूर हैं। ताजा मामला सोनगरा के चिकनी गांव का है, जहां गुड़ फैक्ट्री में काम करने आए एक परिवार के लोग सो रहे थे। अचानक हाथी वहां पहुंच गया और 5 महीने के मासूम बच्चे को अपनी सूंड में उठा लिया। बच्चे की मां ने बहादुरी दिखाते हुए मासूम को हाथी की पकड़ से छुड़ा तो लिया, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डाल दिया है। लगातार होने वाले हाथियों के हमलों के कारण ग्रामीण सुरक्षित रहने के लिए भयभीत हैं और वन विभाग पर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहने का आरोप लगा रहे हैं।







