ChhattisgarhCrime

खेत में लगाए करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

Share

कोरबा। जंगली जानवरों से फसल को सुरक्षा के लिए खेत में लगाए करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। यह घटना कोरबा वन मंडल के कुदमुरा रेंज के बैगामार जंगल की है।
क्षेत्र में 22 हाथियों का झुंड घूम रहा है। सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने पहुंचे तब घटना की जानकारी मिली। उन्होंने हाथी को गिरा हुआ देखा। तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी।
कटघोरा डीएफओ निशांत झा ने बताया कि एक किसान ने खेत में करंट लगाया था, जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है। किसान ने पूछताछ की गई। उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
डीएफओ ने बताया कि हाथी का वास्तविक उम्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button