ChhattisgarhRegion

तालाब में डूबने से शावक हाथी की मौत वन विभाग सतर्क, जांच जारी

Share


रायपुर। तमनार वन परिक्षेत्र के ग्राम गौरमुडी स्थित निस्तारी तालाब में सोमवार तड़के लगभग एक वर्ष के शावक हाथी की डूबने से दुखद मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही बीट ऑफिसर सरायपाली सहित वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुँची और प्रारंभिक जांच कर घटना की पुष्टि की।
वन परिक्षेत्र अधिकारी तमनार ने बताया कि मृत शावक की आयु लगभग 1 वर्ष आंकी गई है। तालाब वन क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर दूर स्थित है। प्रारंभिक जांच के अनुसार शावक संभवतः रात 3 से 4 बजे के बीच पानी में फिसलकर तालाब में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के समय आसपास लगभग 34 हाथियों का बड़ा समूह मौजूद था। वन विभाग का फील्ड स्टाफ पूरी रात समूह की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और समय-समय पर इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दे रहा था। सूचना मिलते ही सभी अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल स्थल पर पहुँचे।
मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराया गया तथा आवश्यक विधिक एवं प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को दफनाया गया। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने इस घटना को दुखद बताते हुए कहा कि हाथी समूह की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button