Chhattisgarh

गरियाबंद के मैनपुर में हाथी प्रभावितों का प्रदर्शन, मुआवजा और सुरक्षा की मांग

Share

गरियाबंद के मैनपुर में हाथी प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों, प्रभावित किसानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आज उचित मुआवजे और क्षेत्र को हाथी मुक्त करने की मांग को लेकर जंगी प्रदर्शन किया। करीब 30 गांवों से 2 हजार से अधिक महिला-पुरुष मैनपुर दुर्गा मंच के सामने एकत्र हुए और वन कार्यालय के घेराव के लिए रैली निकाली। हालांकि, तैनात भारी पुलिस बल ने प्रदर्शनकारियों को वन परिसर के प्रवेश द्वार के बाहर ही रोक दिया, जिससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच झूमाझटकी भी हुई। अंततः उपनिदेशक वरुण जैन सहित अन्य वन अधिकारी बाहर आए और प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए तैयार हुए। बातचीत के दौरान वरुण जैन ने हाथी प्रभावित इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था, हाथियों के विचरण को सीमित करने, रोजगार सृजन, हाथी ऐप और ट्रैकर सिस्टम के माध्यम से वन अमले के प्रयासों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को शासन स्तर पर प्रस्तुत करने का आश्वासन भी दिया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button