ChhattisgarhMiscellaneous

बिजली समस्या : दो पार्षदों ने घेरा ऑफिस, जड़ा ताला

Share

कोरबा। शहर के वार्ड 5 के पार्षद टामेश अग्रवाल ने स्थानीय लोगों के साथ आज बिजली ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। वहीं लगातार बिजली कटौती और पुराने ट्रांसफार्मर की खराबी की वजह लोगों ने वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद रवि चंदेल के साथ मिलकर बिजली विभाग में तालाबंदी कर दी।
पार्षदों का कहना है कि विगत वर्षों से वार्ड के निवासी बिजली से जुड़ी कई समस्याओं से जूझ रहे हैं, लेकिन विभाग समाधान नहीं कर रहा है। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी समस्याओं का निवारण नहीं होगा, वे घर नहीं लौटेंगे।
लोगों के विरोध प्रदर्शन के दबाव में बिजली विभाग के अधिकारी पुराने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए तैयार हुए। उन्होने तत्काल कार्रवाई करते हुए वार्ड क्रमांक 5 इंदिरा नगर में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया। अधिकारियों के आश्वासन के बाद पार्षदों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन ख़त्म किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button