Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अब बढ़ कर आएगा बिजली बिल, कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप, पढ़े पूरी खबर

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी के बीच बिजली उपभोक्ताओं को जून से बड़ा झटका लगने वाला है। बिजली नियामक आयोग नया टैरिफ जारी करेगा। इसके बाद बिजली महंगी हो जाएगी और जुलाई में बढ़ा हुआ बिल भरना पड़ेगा।

आयोग और बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, घरेलू उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 10-15 पैसे तक अतिरिक्त देने होंगे। इसी तरह कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि नुकसान की भरपाई करने के लिए यह कदम उठाया गया है।

राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने छत्तीसगढ़ बिजली नियामक आयोग को 4,420 करोड़ रुपए की अतिरिक्त आय की जरूरत बताते हुए 20 प्रतिशत तक टैरिफ में वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। तर्क दिया गया है कि, लाइन लॉस, बिजली चोरी की वजह से कंपनी को राजस्व में 3 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो रहा है।

बिजली कंपनी में वर्तमान में 65 लाख से ज्यादा उपभोक्ता है। ये उपभोक्ता बीपीएल, घरेलू, कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ता में बंटे हुए हैं। नए टैरिफ का असर बीपीएल, घरेलू और कृषि उपभोक्ता पर कम और कॉमर्शियल उपभोक्ताओं पर ज्यादा पड़ेगा।

वही अब छत्तीसगढ़ में बिजली के दामों में बढ़ोतरी की अटकलो के बीच अब कांग्रेस भाजपा सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस बिजली के दामों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार की नियत पर सवाल खड़े कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि भाजपा सरकार ना सिर्फ बिजली के दामों में बढ़ोतरी करने वाली है, बल्कि भाजपा सरकार की मंशा हाफ बिजली योजना को बंद करने की भी है। धनंजय सिंह ठाकुर ने भाजपा की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं।

बिजली के दामों में 20% बढ़ोतरी करने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है।कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि बिजली के दाम में बढ़ोतरी महंगाई से पीड़ित जनता के ऊपर कुठाराघात है।सरकार जनता को पर्याप्त बिजली नहीं दे पा रही है।लेकिन जनता से पैसा वसूलने के लिए दाम बढ़ा रही है।

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि गर्मी में नहीं मिल रहा पर्याप्त बिजली, लो वोल्टेज और बिजली कटौती आम बात हो गई है। घरेलू उपभोक्ताओं को हर माह 200- 300 रुपए तक का भार पड़ेगा।बीजेपी सरकार की मंशा बिजली बिल हाफ योजना को बंद करना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button