ChhattisgarhRegion

विद्युत जोन के अधिकारी व कर्मचारी, पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार से हुए सम्मानित

Share


भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह में विद्युत जोन से उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पाली एवं कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) श्री टी के कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। भिलाई इस्पात संयंत्र के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।
कार्यक्रम में जुलाई से सितम्बर 2024 तिमाही में उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु सहायक प्रबंधक (सीआरएमई) श्री के श्रीनिवास राव को पाली शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में माह अक्टूबर 2024 के लिए श्री पवन कुमार गुप्ता, जूनियर इंजिनियरिंग एसोसिएट (पीएसडी), माह नवम्बर 2024 के लिए श्री नरेन्द्र कुमार, इंजीनियरिंग एसोसिएट (ईआरएस), माह दिसम्बर 2024 के लिए श्री कांता प्रसाद चंद्रा, चार्जमेन कम वरिष्ठ तकनीशियन (एचएमई), माह जनवरी 2025 के लिए श्री राकेश्वर सिंह कंवर, इंजीनियरिंग एसोसिएट (पीएसडी), माह फरवरी 2025 के लिए श्री अतुल तारे, चार्जमेन कम मास्टर तकनीशियन (एचएमई) तथा मार्च 2025 के लिए श्री प्रबोध कुमार मल्लिक, जूनियर इंजिनियरिंग एसोसिएट (पीएसडी) को कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टेलीकॉम) श्री प्रकाश, महाप्रबंधक (ईआरएस) श्री पी के पाढी, महाप्रबंधक (पीएसडी) श्री आर आर ठाकुर, श्री रविन्द्र कुमार व श्री बेंसी जार्ज, महाप्रबंधक (एच.एम.ई.) श्री एम ए सिद्दकी, महाप्रबंधक (टीपीआईई) सुश्री एस लक्ष्मी, महाप्रबंधक (सीआरएमई) श्री अक्षय कुमार नायक, महाप्रबंधक (ईआरएस) श्री कुंतल बघेल तथा उप महाप्रबंधक (विद्युत) श्री अनुरोध डारहे उपस्थित रहे।
उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह और कार्मिक के जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा। कार्यक्रम का समन्वय कार्मिक अधिकारी श्रीमती नवनीता चौहान ने तथा संचालन एवं आभार प्रदर्शन अनुभाग अधिकारी सुश्री डामेश्वरी बेलसर ने किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button