Chhattisgarh

कॉलेज रोड पर इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग, दो पेट्रोल वाहन भी जले

Share

जिले में देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब कॉलेज रोड निवासी हिमांशु जैन के घर में खड़ी टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई, जो देखते ही देखते विकराल हो गई और पास में खड़ी दो पेट्रोल स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की इस घटना में तीनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए, वहीं घर के भीतर रखा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे करीब 5 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। बताया गया कि स्कूटी की सर्विसिंग कराकर उसे घर में खड़ा किया गया था और रात में पूरा परिवार सो रहा था, तभी अचानक आग भड़क उठी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। घटना के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि बिना चार्जिंग के खड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग कैसे लगी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है और प्रशासन व संबंधित कंपनी से मामले की जांच की मांग की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button