चुनाव अभी बाकी लेकिन पीएम मोदी बना चुके हैं अगली सरकार के 100 दिन का पूरा प्लान, पढ़े पूरी खबर
PM Modi Interview: मैं एक दिन भी नहीं गंवाना चाहता. 2019 में चुनाव में उतरने से पहले 100 दिन के काम का प्लान पहले तैयार कर लिया. इस दौरान उन्होने 2019 में 100 दिन के अंदर किये गए काम की जानकारी दी और कहा कि अभी भी 100 दिन के काम का प्लान तैयार कर लिया है और अफसरों को लगा दिया है ताकि एक दिन भी खराब न हो. इस दौरान तीन तलाक, धारा 370 जैसे कार्यों की चर्चा की. उन्होने कहा कि लोगों के सुझाव पर कार्यों की लिस्ट बनी और काम आगे बढ़ा
प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, “मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं…किसी को डरने की ज़रूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने ANI से कहा, “एक राष्ट्र एक चुनाव हमारी प्रतिबद्धता है…कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और नवोन्मेषी सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।”
‘किस आधार पर ऐसे आरोप लगा सकते हैं’
कांग्रेस के आरोप पर कि 400 पार से संविधान रद्द हो जाएगा… इस पर पीएम मोदी ने कहा कि जो व्यक्ति यूएन में जाकर दुनिया की सबसे पुरानी तमिल भाषा का गुणगान करता है, किस आधार पर उस पर आप ऐसे आरोप लगा सकते हैं? समस्या उनमें (विपक्ष) है. वो देश को एक ही सांचे में ढालना चाहते हैं. हम विविधता की पूजा करते हैं. हम इसका जश्न मनाते हैं.