Chhattisgarh

कांकेर में निर्वाचन अधिकारी को धमकी, झोलाछाप डॉक्टर गिरफ्तार

Share

कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में निर्वाचन कार्य के दौरान एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां भाग संख्या 47 में नियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अरविंद गाइन को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर नूपुर हावलादार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार, बीएलओ अरविंद गाइन एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के तहत सी श्रेणी नोटिस देने पहुंचे थे। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर नूपुर हावलादार ने बीएलओ के साथ गाली-गलौच की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बताया जा रहा है कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत सभी आवश्यक और सही दस्तावेज जमा नहीं किए जाने के कारण नोटिस दिया गया था।

घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव संबंधी कार्य में बाधा डालने या अधिकारियों को धमकाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button