National

लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव आज, ओम बिरला और के सुरेश के बीच मुकाबला

Share

18वीं लोकसभा का सत्र 24 जून से शुरू हो गया है जो 3 जुलाई तक चलेगा. सदन में आज (26 जून) का दिन अहम है क्योंकि आज लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होना है. इस चुनाव में लोकसभा के सभी सदस्य अपने मत का प्रयोग करते हुए स्पीकर का चुनाव करेंगे. बता दें, लोकसभा अध्यक्ष पद के लिए विपक्षी इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच आम सहमति नहीं बनी है जिसे बाद दोनों गठबंधनों ने मैदान में अपने अलग-अलग उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी नेतृत्व वाले NDA ने सांसद ओम बिरला को फिर से अपना लोकसभा अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार बनाया है जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता के. सुरेश को लोकसभा अध्यक्ष के इस चुनाव के लिए चुनावी दंगल में उतारा है. बता दें, सांसद ओम बिरला राजस्थान के कोट से तीन बार के सांसद है जबकि कोडिकुन्निल सुरेश केरल के मेवलीकारा से 8 बार के सांसद है आज सदन में दोनों के बीच सीधा मुकाबला देखा जाएगा.

11 बजे लोकसभा स्पीकर पद के लिए वोट डालेंगे सदस्य

18वीं लोकसभा के लिए आज सुबह 11 बजे लोकसभा स्पीकर पद का चुनाव होगा. माना जा रहा है कि इंडिया गठबंधन के लिए यह चुनाव जीतना आसान काम नहीं होगा क्योंकि इस चुनाव को जीतने के लिए इंडिया ब्लॉक को 271 मतों की आवश्यकता होगी. जिनके पास सीटों की संख्या 542 (वायनाड सीट खाली) का आधा है. लोकसभा में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की बात करें तो, बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए के पास 293 सदस्य हैं जबकि इंडिया गठबंधन के पास 233 सदस्य हैं. इसके साथ ही 7 ऐसे सांसद है जिन्हें अभी लोकसभा सदस्यता के लिए शपथ लेनी बाकी है जिसमें से पांच इंडिया गठबंधन के सदस्य है.

सूत्रों के मुताबिक, इन बाकी सासंदों को स्पीकर चुनाव के बाद शपथ दिलाई जाएगी. नतीजन, ये सभी 7 सांसद लोकसभा स्पीकर के अध्यक्ष पद के चुनाव में अपने मत का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. इसके साथ ही सूत्रों ने एक टीवी चैनल को बताया है कि वाईएसआरसीपी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं है लेकिन इस पार्टी ने लोकसभा स्पीकर के चुनाव में ओम बिरला का समर्थन करने का निर्णय लिया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button