ChhattisgarhRegion
डां. बाबासाहेब आंबेडकर सार्वजनिक जयंती समारोह का चुनाव रविवार को

रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके, महासचिव विजय गजघाटे ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय बौद्ध महासभा रायपुर के तत्वावधान मे संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती मनाने के लिए समिति का चुनाव 23 फरवरी, रविवार को आंबेडकर मंगल भवन देवेन्द्र नगर में संपन्न होगा।
चुनाव संचालन के लिए सदस्यों का गठन किया गया है जिसमें एचआर कुटारे, संजय गजघाटे, नरेंद्र बोरकर चुनाव अधिकारी होंगे जबकि भोजराज गौरखेड़े, बिम्बिसार, अंजु मेश्राम, सुशीला भिमटे, सुनिल गनवीर चुनाव सहायक के रुप में सहयोग करेंगे। मतदान का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। जो वार्ड समिति द्वारा नामों की सुची चुनाव संचालन मण्डल को दिए हैं और जिनका नाम सुची में है वही व्यक्ति मतदान करने का पात्र होगा।
