National
चुनाव आयोग का बड़ा बयान: देशभर में जल्द शुरू होगी मतदाता सूची सुधार प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा है कि देशभर में जल्द ही मतदाता सूची की जांच और सुधार (एसआईआर) प्रक्रिया शुरू की जाएगी। आयोग ने कहा कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाना उसकी जिम्मेदारी है और इसके लिए उसके पास संवैधानिक अधिकार है। आयोग ने यह भी कहा कि आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण है, नागरिकता का नहीं। सुप्रीम कोर्ट ने आयोग से बिहार में एसआईआर प्रक्रिया के बाद हटाए गए 3.66 लाख मतदाताओं का विवरण मांगा है। आयोग ने कहा कि हटाए गए मतदाताओं में से किसी ने भी शिकायत या अपील नहीं की है। कोर्ट ने आयोग को हटाए गए मतदाताओं के बारे में जानकारी देने का निर्देश दिया है।
