Chhattisgarh

चुनाव आयोग आज जारी करेगा छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची

Share

भारत निर्वाचन आयोग मंगलवार को छत्तीसगढ़ की ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित करेगा, जिससे वर्ष 2026 में प्रस्तावित चुनावों की तैयारियों का एक अहम चरण पूरा हो जाएगा। आयोग के अनुसार ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल को मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) और जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के माध्यम से सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाएगा तथा मतदाता सूची की हार्ड कॉपी भी उपलब्ध कराई जाएगी। पारदर्शिता के लिए प्रारूप मतदाता सूची, साथ ही अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और डुप्लीकेट मतदाताओं की सूचियां सीईओ और डीईओ की आधिकारिक वेबसाइटों पर अपलोड की जाएंगी। ड्राफ्ट सूची के प्रकाशन के बाद 23 दिसंबर से 22 जनवरी तक दावा-आपत्ति की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें चुनावी पंजीकरण अधिकारी द्वारा नोटिस, सुनवाई और निपटारा किया जाएगा, इसके बाद अंतिम मतदाता सूची जारी होगी। आयोग ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान पात्र मतदाताओं को जोड़ा जाएगा और एक से अधिक स्थानों पर दर्ज नामों को हटाकर केवल एक स्थान पर रखा जाएगा। मतदाता अपना नाम नेशनल वोटर्स सर्विस पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से EPIC नंबर, व्यक्तिगत विवरण या मोबाइल नंबर से ऑनलाइन देख सकेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button