ChhattisgarhCrime
बुजुर्ग ने नाबालिग से किया अनाचार का प्रयास

कवर्धा। बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ अनाचार का किया प्रयास। पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर आरोपी 74 वर्षीय बुजुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस के अनुसार मासूम अपने घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी दशरथ गुप्ता ने बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर बुलाया। जहां उसने उसके साथ मारपीट कर अनाचार का प्रयास किया। इस पर डरी-सहमी बच्ची ने घटना की जानकारी रोते हुए अपने परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत महिला थाना पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
