ह्यूमन ट्रैफिकिंग का बहाना बनाकर बुजुर्ग से 76 लाख की ठगी

मध्यप्रदेश में डॉ. मोहन यादव सरकार के 2 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सियासी हमला बोला है। पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2 साल का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जा रहा है, जबकि मध्यप्रदेश में किसानों की हालत बेहाल है। उन्होंने बताया कि सरकार की नीतियों के कारण किसानों की स्थिति खराब है। सचिन यादव ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार में किसानों को प्राथमिकता दी गई थी, लेकिन वर्तमान सरकार में गेहूं-धान के घोषित भाव और खरीदी की गारंटी जैसी बातें पूरी नहीं हुई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण उनकी सरकार ने दिया, किसानों का कर्जा माफ किया, जबकि बीजेपी सरकार में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कटौती और सोयाबीन की सरकारी खरीदी बंद जैसी समस्याएँ हैं। इसके अलावा, खाद की उपलब्धता और गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें मध्यप्रदेश देश में तीसरे नंबर पर है। कांग्रेस ने सरकार की नीतियों को किसान विरोधी बताते हुए किसानों की स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।







