ChhattisgarhCrime
बिरोदा में बुजुर्ग दम्पति की गला रेत कर हत्या

रायपुर। अभनपुर थाने के बिरोदा गांव में बीते दिनों गांव के एक घर से बुजुर्ग दंपति भूखन ध्रुव 62 और उनकी पत्नी रूखमणी ध्रुव 60 की खून से लथपथ लाशें मिलीं। दोनों की घर के अंदर गला रेतकर हत्या की गई है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई।इसकी जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
