ChhattisgarhCrime

बड़े भाई की हत्या, शादी नहीं कराने से नाराज था छोटा भाई

Share


खैरागढ़। ग्राम रेंगाकठेरा में शुक्रवार रात छोटे भाई ने शादी नहीं कराने से नाराज होकर बड़े भाई से विवाद करने लगा और विवाद इतना बड़ गया कि छोटे भाई ने बांस की बल्ली से पीट-पीटकर बड़े भाई की हत्या कर दी। खैरागढ़ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।
एसडीओपी खैरागढ़ आशा रानी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि छोटा भाई राकेश मंडावी लंबे समय से अपनी शादी को लेकर नाराज था, उसका मानना था कि बड़े भाई प्रदीप मंडावी ने जानबूझकर उसकी शादी नहीं कराई। इस बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच कहासुनी शुरू हुई, जो घातक हिंसा में बदल गई। आक्रोशित राकेश मंडावी ने घर में रखे बांस की बल्ली से प्रदीप मंडावी के सिर पर जोरदार वार कर दिया और उसकी जमकर पिटाई करने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी राकेश मंडावी फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
ग्रामीण ने बताया कि मृतक प्रदीप मंडावी तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और कुछ वर्ष पहले उसके मंझले भाई ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी और अब छोटे भाई राकेश ने प्रदीप की हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे रेंगाकठेरा गांव में सन्नाटा और शोक का माहौल है। पुलिस ने शव का पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button