ऑटो एक्सपो से पहले परिवहन विभाग ने दायर किया हाईकोर्ट में कैविएट
बिलासपुर। 15 जनवरी से 15 फरवरी तक राजधानी रायपुर के साइंस कालेज ग्राउण्ड में ऑटो एक्सपो 2025 का आयोजन होने जा रहा है लेकिन इससे पहले परिवहन विभाग ने हाईकोर्ट में कैविएट दायर कर यह सुनिश्चित करना चाहता है कि आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कानूनी चुनौती न आए, जिससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो।
उल्लेखनीय हैं कि ऑटो एक्सपो में विभिन्न प्रकार के वाहनों की प्रदर्शनी के साथ-साथ नई तकनीकों और यातायात सुधार से जुड़ी जानकारी साझा की जाएगी। यह एक्सपो राज्य के लिए सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि व्यापारिक और तकनीकी विकास का केंद्र भी होगा। परिवहन विभाग ने हाईकोर्ट में कैविएट इस आशंका के तहत दायर की है कि आयोजन को लेकर किसी भी प्रकार की कानूनी चुनौती न आए, जिससे कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न हो। कैविएट दायर होने से यह सुनिश्चित होगा कि विभाग को अपनी बात रखने का अवसर दिया जाएगा।