Chhattisgarh
रायपुर में तोमर भाइयों पर आठवां ब्लैकमेलिंग केस
रायपुर। हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर उर्फ रूबी और उसके भाई रोहित तोमर के खिलाफ देवेंद्र नगर थाने में ब्लैकमेलिंग और ठगी का नया मामला दर्ज किया गया है। शंकर नगर निवासी संजय चांडक ने शिकायत की कि वीरेंद्र ने अपने नए घर के लिए 10.50 लाख रुपए का सामान लिया, लेकिन भुगतान नहीं किया और बाद में धमकाने लगा। यह दोनों भाइयों के खिलाफ इस साल पांच महीने में दर्ज आठवां केस है, जिसमें मारपीट, वसूली, ब्लैकमेलिंग और सूदखोरी शामिल हैं। अन्य पीड़ितों ने भी इन पर भारी रकम वसूलने का आरोप लगाया है, जैसे 2.5 लाख रुपए लेकर 20 लाख, 3.5 लाख लेकर 50 लाख और 16 लाख लेकर 52 लाख रुपए।




