एनडीपीएस के तहत आठ आरोपियों को 10 -15 साल कठोर कारावास की सजा

रायपुर। नशीली दवाओं की तस्करी और अवैध व्यापार मामले में रायपुर की विशेष एनडीपीएस अदालत ने आज आठ आरोपियों को कठोर सजा सुनाई है।दोषी करार दिए गए आरोपियो में नियाउद्दीन उर्फ विक्की, 10 साल कठोर कारावास + ₹1 लाख जुर्माना, जे. भास्कर राव 10 साल कठोर कारावास + ₹1 लाख जुर्माना, रविन्द्र गोयल – 15 साल कठोर कारावास + ₹1.5 लाख जुर्माना, मुकेश कुमार साहू 15 साल कठोर कारावास + ₹1.5 लाख जुर्माना, मोहम्मद हसन 15 साल कठोर कारावास + ₹1.5 लाख जुर्माना, साहिल हसन 15 साल कठोर कारावास + ₹1.5 लाख जुर्माना और आकाश विश्वकर्मा – 10 साल कठोर कारावास + ₹1 लाख जुर्माना और विरल पटेल 10 साल कठोर कारावास + ₹1 लाख जुर्माना आदि शामिल हैं।
विशेष न्यायाधीश पंकज कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अपराध का समाज पर गंभीर प्रभाव पड़ता है, इसलिए दोषियों को कठोर दंड दिया जाना आवश्यक है।
यह मामला थाना आज़ाद चौक से संबंधित है। पुलिस ने अक्टूबर 2022 में कार्रवाई करते हुए विभिन्न स्थानों से भारी मात्रा में नशीली दवाएँ बरामद की थीं।
