गृह मंत्री के जिले में बेपटरी पर शिक्षा विभाग, एक आदेश जारी करने में भी पीछे है अधिकारी

कवर्धा। गृह मंत्री का जिला होने के बावजूद अधिकारी कसावट में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। दरअसल अधिकारी इतने मसगुल हो चुके है कि राज्य शासन के किसी आदेश के बाद स्वयं जिला शिक्षा अधिकारी कोई आदेश नही निकाल पा रहे है।
दरसअल राज्य शासन ने शनिवार को स्कूलों के समय में परिवर्तन करने आदेश जारी किया गया था। प्रदेश के कई जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शनिवार को स्कूल खुलने व बन्द होने के समय मे परिवर्तन कर आदेश जारी किया गया। लेकिन कबीरधाम के जिला शिक्षा अधिकारी को एक सप्ताह में भी स्कूल को लेकर आदेश जारी नही किया जा सका। इसके कारण शिक्षक व स्कूली बच्चे कसमकस में रहे। यहां तक कि एक ही जिले में शनिवार को अलग अलग टाइम पर स्कूल खुले। कई स्कूल सुबह 7 बजे तो कई स्कूल सुबह 10 बजे खुला। जिला शिक्षा अधिकारी का स्पस्ट आदेश जारी नही होने के कारण एक ही जिले शनिवार को अलग अलग टाइमिंग में स्कूल खुला, इस प्रकार अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्कूल बेपटरी से उतर गई है। शिक्षक व स्कूली बच्चे में परेशान होते नजर आए।
