ChhattisgarhRegion

350 प्रत्याशियों के परिचय के साथ एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का हुआ समापन

Share


रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के दो दिवसीय एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का समापन 350 प्रत्याशियों के परिचय के साथ संपन्न हुआ। जबलपुर, नागपुर, गोंदिया, टाटानगर, दिल्ली, लुधियाना, कलकत्ता, चेन्नई, कटक, गुडग़ांव, दिल्ली सहित 100 शहरों से आए प्रत्याशी राम स्वरुप निरंजन लाल धर्मशाला में बनाए गए। आधुनिक स्टूडियो में अपना परिचय दिए जहाँ अभिभावक अपने बच्चों के लिए रिश्ते छाँटते रहे।

350 प्रत्याशियों के परिचय के साथ एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का हुआ समापन

उल्लेखनीय है कि युवती व युवक प्रत्याशी भी स्टेज में लगे बड़े एलईडी स्क्रीन में अपने लिए वर पसंद करते रहे जिन्हें मिलवाने व चर्चा कराने में समन्वय समिति के पच्चीस सदस्य लगातार सक्रिय रहे, जिसमे का$फी सफलता मिली। लगभग 75 जोड़े तय होने की स्थिति मे पहुँच गए हैं।
संयोजक कन्हैया अग्रवाल व हरि वल्लभ अग्रवाल ने बताया कि डाक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, जज, अधिकारी सहित बड़ी कंपनियों में कार्यरत् प्रोफेशनल प्रत्याशी भारी संख्या में उपस्थित होकर बिना झिझक अपना परिचय देकर जीवन साथी के लिए परिचय प्राप्त किए। सगाई, संबंध परिवारों के साथ उनके घरों में तय किए जावेगे। विवाह की बढ़ती उम्र व विवाहित जीवन मे पड़ रहे गतिरोध से चिंतित अग्रवाल समाज के बच्चों के विवाह सही उम्र पर क्यों व कैसे करे सहित वैवाहिक जीवन प्रबंधन पर प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर निहारिका सिंघी, कटक, उड़ीसा का स्पीच भी इस अवसर पर कराया गया। इस अवसर पर प्रदेश के नए अध्यक्ष का चयन करते हुए महामंत्री नितेश अग्रवाल को नया अध्यक्ष चुना गया।

350 प्रत्याशियों के परिचय के साथ एजुकेटेड परिचय सम्मेलन का हुआ समापन

देश के मध्य में रायपुर के स्थित होने व ईज़ी परिवहन सुविधा व व्यवस्थित आयोजन होने से मध्य भारत का सबसे बड़ा परिचय सम्मेलन की ख्याति मिल गयी है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निवर्तमान अध्यक्ष कन्हैया गोयल, मनोज गोयल, अमर सुल्तानिया, राजेश केडिया, पंकज अग्रवाल, मानस अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, प्रिती अग्रवाल, निर्मल अग्रवाल, संजय गर्ग, रीना गेवाडीन, दीप्ति अग्रवाल, संतोष बजाज, विनोद तर्रा, विरेंद्र अग्रवाल, गनेश नरेडी, सुरेश चौधरी सहित 100 सदस्यों की टीम ने आयोजन को सफल बनाया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button