NationalNew Delhi

ED का बड़ा एक्शन, केजरीवाल के निजी सचिव और सांसद के यहां रेड

Share

नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड हुई है. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव वैभव और राज्यसभा सांसद एनडी गुप्ता के घर पर ईडी छापेमारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी छापेमारी कर रही है, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग का ये कौन सा केस है, इसको लेकर अबतक स्पष्ट नहीं हो पाया है.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार और आम आदमी पार्टी से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों की छापेमारी की है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के करीब 10 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार और दिल्ली जल बोर्ड के पूर्व सदस्य शलभ कुमार के अलावा कुछ अन्य नेताओं के ठिकानों पर ईडी की रेड चल रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button