CM सोरेन को ED का 7वां समन, CM को जगह और समय तय करने को कहा
प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और समन जारी किया है। जांच एजेंसी ने समन में लिखा है कि इस बार आपको PMLA की धारा 50 के तहत बयान दर्ज कराने का आखिरी मौका दिया जा रहा है। आप खुद तिथि, समय और जगह तय करके बताएं। ED के अधिकारी वही आकर पूछताछ करेंगे। इस समन के जवाब के लिए मुख्यंत्री हेमंत सोरेन को दो दिन के अंदर कार्यालय में लिखित जानकारी देने को कहा गया है।
ED ने समन में लिखा है कि वे जान-बूझकर इस मामले की जांच से बच रहे हैं और समन की अवहेलना कर रहे हैं। अगर अब जान-बूझकर समन की अवहेलना की जाती है तो ED के पास PMLA की धारा के तहत उचित कार्रवाई करने का अधिकार है। समन में यह भी कहा गया है कि 6 समन जारी करने पर भी आपकी ओर से निराधार कारण बताया गया और आप ED कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। इस वजह से अनुसंधान में बाधा आ रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED ने इस बार 7वां समन जारी किया है।