CrimeNational

ED की टीम पर हमला, टीएमसी नेता के घर गई थी छापेमारी करने

Share

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर छापेमारी के दौरान हमला हुआ है. ED की टीम छापेमारी करने उत्तर राज्य के 24 परगना पहुंची थी. इस दौरान टीम को कई लोगों ने घेर लिया और उन पर हमला कर दिया. ईडी की टीम के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बलों की गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है. ED की टीम राशन घोटाले मामले में टीएमसी नेता एसके शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान करीब 200 लोगों की भीड़ ने उन पर हमला कर दिया.

वहीं आज पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में राशन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बनगांव में पूर्व बनगांव नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर भी छापेमारी की.

मिली जानकारी के अनुसार, तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास के पास ईडी की टीम पर यह हमला किया गया. हमले के दौरान करीब 200 से ज्यादा की भीड़ ने ईडी की टीम और उनके साथ चल रहे केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को घेर लिया. भीड़ ने टीम के साथ के सरकारी अधिकारियों की गाड़ियों पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की. वही मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अभी तक किसी को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button