National
दिल्ली शराब नीति मामले में ED ने सीएम केजरीवाल को भेजा चौथा समन
दिल्ली शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार ईडी उनके ऊपर शिकंजा कसने की कोशिश कर रही है। अब ईडी ने इस मामले में सीएम केजरीवाल को चौथा समन भेज दिया है। एजेंसी ने केजरीवाल को समन जारी कर 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है।
इससे पहले जारी किए गए तीन समन पर केजरीवाल ईडी के सामने हाजिर नहीं हुए। दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने इससे पहले सीएम केजरीवाल को 2 नवंबर 2023, 21 दिसंबर 2023 और 3 जनवरी 2024 को समन जारी कर इस मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सीएम केजरीवाल तीनों बार चिट्ठी जारी कर ईडी के समन को गैर कानूनी बताया। उन्होंने ईडी से इस बात का जवाब मांगा कि आखिर उन्हें प्रवर्तन निदेशालय किस हैसियत से बुलाना चाहता है, पहले वह इस बात को स्पष्ट करे।