ChhattisgarhPoliticsRegion
राजीव भवन पहुंची ईडी

रायपुर। आबकारी घोटाले में फंसे पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के बयान के आधार पर ईडी की टीम मंगलवार को राजीव भवन पहुंची और सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के खर्चों को लेकर पूछताछ कर रही है।
कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैंदू को ईडी ने बुलाया गया है और ईडी के दो अफसर मंगलवार को राजीव भवन पहुंचे। इसकी जानकारी मिलने पर कांग्रेस के लीगल सेल के पदाधिकारी भी वहां पहुंचे है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने प्रारंभिक जांच में यह पाया कि आबकारी घोटाले के पैसे का इस्तेमाल सुकमा में कांग्रेस भवन के निर्माण के लिए भी हुआ था। इस पूरे मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री कवासी लखमा को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। माचार लिखे जाने तक चर्चा चल रही थी।
