राजस्थान के पूर्व सीएम के बेटे के ठिकानों पर ईडी का छापा
विदेशी मुद्रा विनियमन उल्लंघन मामले में राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है. राजस्थान के कई जगहों पर ये छापेमारी चल रही है. इस मामले में ईडी वैभव गहलोत को समन जारी कर पूछताछ भी कर चुकी है. 30 अक्टूबर को वो ईडी के सामने पेश भी हुए थे. इसके बाद ईडी ने दोबारा समन जारी कर 16 नवंबर को दिल्ली दफ्तर में पेश होने के लिए कहा था.
आपको बता दें कि वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष भी है. ये मामला 2011 का बताया जाता है जब ट्राइटन होटल एंड रिसॉर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक और प्रमोटर शिव शंकर शर्मा और रतन कांत शर्मा के खिलाफ फेमा के तहत जांच शुरू की गई थी.
कौन हैं वैभव गहलोत
वैभव गहलोत राजस्थान के तीन बार सीएम रहे अशोक गहलोत के बेटे हैं, जो वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष हैं. वैभव ने साल 2019 में जोधपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. लेकिन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से वो चुनाव हार गए थे.