राजधानी में रहेजा के घर और दफ्तर पर ईडी की दबिश, बिलासपुर में इन बिल्डरो के घर पहुंचे अधिकारी

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की टीम रायपुर समेत कई शहरो में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि रायपुर और बिलासपुर में कई बिल्डर्स के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई हुई है। मौके पर टीम सारे दस्तावेज खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि ED की टीम ने सुबह राजधानी के एक बिल्डर के ठिकानों पर छापेमारी की। इसी क्रम में बिलासपुर में भी कुछ बिल्डर्स के ठिकानों पर टीम मौजूद है।
सूत्रों का दावा : राजधानी के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा ग्रुप के संचालक संजय रहेजा के घर और दफ्तर पर ईडी की टीम ने दबिश दी है। सुबह से ही अधिकारी दस्तावेजों और लेन-देन से जुड़ी फाइलों को खंगाल रहे हैं।
जबकि बिलासपुर में भी ईडी की टीम ने मीनाक्षी सेल्स और सुल्तानिया ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि दो गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम ने क्रांति नगर स्थित घर में तलाशी शुरू कर दी है।
