ChhattisgarhPolitics
छत्तीसगढ़ बीज निगम के माध्यम से हेराफेरी और दुरुपयोग मामले में ED की दबिश

रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को छत्तीसगढ़ में जिला खनिज निधि ट्रस्ट के फंड में कथित हेराफेरी के मामले में 18 स्थानों पर दबिश है। यह कार्रवाई राज्य के विभिन्न वेंडरों, ठेकेदारों और बिचौलियों के परिसरों पर की जा रही है। आरोप है कि जिला खनिज निधि फंड की बड़ी राशि का छत्तीसगढ़ बीज निगम के माध्यम से हेराफेरी और दुरुपयोग किया गया। जानकारी के अनुसार, जिला खनिज निधि एक गैर-लाभकारी ट्रस्ट है, जो छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में खनन प्रभावित क्षेत्रों और लोगों के हितों में काम करता है।
