Chhattisgarh
ED ने सौम्या चौरसिया को रिमांड के लिए पेश किया

छत्तीसगढ़ के 3200 करोड़ रुपए के शराब घोटाले में गिरफ्तार राज्य प्रशासनिक सेवा की निलंबित अधिकारी सौम्या चौरसिया को ईडी ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। ईडी ने उन्हें मंगलवार को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। अब आगे की पूछताछ और रिमांड के लिए कोर्ट में पेश किया गया है।
शराब घोटाले के तहत 2019 से 2023 तक कांग्रेस सरकार के दौरान चहेते सप्लायरों के माध्यम से नकली होलोग्राम वाली शराब सरकारी दुकानों में बेची गई, जिससे 2165 करोड़ रुपए का टैक्स चूना लगा। इस मामले में पहले से ही पूर्व आबकारी मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे, अन्य अधिकारियों और 28 आबकारी अधिकारियों को आरोपी बनाया जा चुका है।







