ChhattisgarhPolitics

ईडी भ्रष्टाचार पर अपना काम कर रही; डिप्टी सीएम शर्मा

Share

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ईडी केंद्रीय संस्था है। पूर्व में जो भ्रष्टाचार हुआ था, उस पर ईडी काम कर रही है।
उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भूपेश बघेल के बयान पर कहा कि ED की अपनी जांच है। शराब घोटाला यहां हुआ था, यहां का कॉन्सेप्ट अन्य प्रदेशों में भी पहुंचाया गया था। दिल्ली -झारखंड. हम जानते हैं। ऐसा ही कुछ मामला हुआ होगा, जिससे ईडी आई है। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी संस्थाओं के बारे में इस तरह की बयानबाजी से देश का तंत्र कमजोर होता है। (भूपेश बघेल वो दिन याद कर लें जब इलेक्शन कमीशन से इन्होंने क्या-क्या काम कराए थे। वो दिन याद कर लें 1975 का, जब आपातकाल लगा था। वो दिन याद कर लें, जब इलेक्शन कमीशन को कोई जानता नहीं था। आज आप इलेक्शन कमीशन की बात कर रहे हैं। आज संवैधानिक तौर पर इलेक्शन कमीशन काम कर रहा है। विपक्ष के शराब घोटाले को सदन में उठाए जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि विपक्ष कोई भी सवाल उठा ले। विष्णु देव सरकार में विपक्ष के विरोध का स्वागत है। गौरतलब है कि ईडी के छापे के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि आज मेरे बेटे का जन्मदिन है। पिछले साल मेरे जन्मदिन पर ईडी भेजा गया था। आज तो विधानसभा में अडानी का मामला उठना है, और अपने मालिक को खुश करने के लिए मोदी और शाह ने ईडी को मेरे घर भेज दिया है।

PM attends swearing in ceremony of new government at Raipur, in Chhattisgarh on December 13, 2023.
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button