ChhattisgarhCrime

ईडी ने चैतन्य बघेल की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग

Share

रायपुर। शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की ईडी रिमांड खत्म होने के बाद आज उन्हें रायपुर की विशेष पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से चैतन्य की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग की है। ईडी शराब घोटाले से जुड़े मामले पर लगातार पांच दिन तक चैतन्य बघेल से पूछताछ की है गौरतलब है कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई स्थित बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की रिमांड पर भेजा था, जो 22 जुलाई को खत्म हो रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button