National
महाराष्ट्र में सुबह-सुबह भूंकप, 10 मिनट में दो बार हिली धरती
Earthquake in Maharashtra: महाराष्ट्र के हिंगोली में सुबह लगभग 6 बजकर 8 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रेक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 मापी गई। गौरतलब है कि 6 बजकर 19 मिनट पर एक बार फिर भूकंप के झटके महूसस किए गए।
इस बार भूकंप की तीव्रता 3.6 रही। इससे पहले अरुणाचल प्रदेश में दो घंटे के भीतर भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, गुरुवार तड़के अरुणाचल प्रदेश में दो भूकंप आए. पहला भूकंप 3.7 तीव्रता का सुबह 01:49 बजे आया। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में अक्षांश 27.38 और देशांतर 92.77 पर स्थित था।