Madhya Pradesh
धूल से बेहाल विदिशा कांग्रेस ने मास्क पहनकर किया प्रदर्शन

विदिशा में खराब सड़कों और धूल की बढ़ती समस्या को लेकर कांग्रेस ने अनोखा और प्रभावशाली प्रदर्शन किया। शहरभर में उड़ रही धूल से परेशान कांग्रेस कार्यकर्ता मुंह में नेबुलाइज़र मास्क और हाथ में मशीन लेकर नगर पालिका पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका CMO दुर्गेश ठाकुर को ज्ञापन सौंपकर शहर की जर्जर और धूल-धूसरित सड़कों की तुरंत मरम्मत की मांग की।
CMO ने बताया कि विधायक निधि से सड़क सुधार के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। कुछ सड़कों की खराब गुणवत्ता के कारण पुराने ठेकेदारों के भुगतान रोककर उनके टेंडर निरस्त किए गए हैं। कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि धूल से बच्चों में बीमारियां बढ़ रही हैं और स्कूल जाते समय उन्हें गंभीर समस्या होती है। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।







