ChhattisgarhCrime

मोहर्रम के जुलूस के दौरान मंदिर पर चढ़कर शेर नाचा, पढ़े पूरी खबर

Share

बिलासपुर। बीते दिनों मुहर्रम जुलूस को लेकर जमकर बवाल मचा हुआ है । जुलूस के दौरान शेर नाच रहे युवक तारबाहर स्थित मां शारदा मंदिर की छत पर चढ़कर नाचने लगे। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । इससे आहत होकर हिन्दू संगठनों ने पुलिस स्टेशन का घेराव कर विरोध जताया। . पुलिस से मामले में जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। मोहर्रम का जुलूस निकाला गया। जब जुलूस तारबाहर पहुंचा तो वहां शेर नाच रहे कुछ युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़ गए और नाचने लगे। इस घटना का वीडियो वायरल हुआ है । हिंदू संगठनों ने इसे देवी-देवताओं का अपमान और धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर आहत करने की बात कहते हुए थाने का घेराव कर दिया। उन्होंने पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामला ने दर्ज कर लिया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button