चैत नवरात्र में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 10 एक्सप्रेस व 9 लोकल ट्रेनों का रहेगा स्टॉपेज
रायपुर। चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च से शुरू हो रहा है और इसी को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 10 एक्सप्रेस व 9 लोकल ट्रेनों को स्टॉपेज प्रतिदिन रहेगा। क्योंकि माँ बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ के लोग तो आते ही है साथ ही नागपुर व अन्य पड़ोसी राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन पहुंचते है।
यह ट्रेन जाएगी डोंगरगढ़
20843 बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस
20844 भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस
20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस
20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस
12851 बिलासपुर – चेन्नई एक्सप्रेस
12852 चेन्नई – बिलासपुर एक्सप्रेस
12849 बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस
12850 बिलासपुर -पुणे एक्सप्रेस
12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस
यह लोकल ट्रेन चलेगी
68721 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर रायपुर से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी
68723 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर डोंगरगढ़ से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी
68724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर गोंदिया से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी।
68729 रायपुर-गोंदिया मेमू पैसेंजर रायपुर से 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगी
68730 डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर डोंगरगढ़ से 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगी
68742/68741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर को रायपुर तक विस्तारित
68729/68730 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर का गोंदिया तक विस्तार
08709/08710 डोंगरगढ़-दुर्ग-डोंगरगढ़ पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है मेमू
08701/08702 दुर्ग-रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रहा है
