Chhattisgarh

“दुर्ग: आरक्षक पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप”

Share


छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक महिला ने पुरानी भिलाई थाना में पदस्थ आरक्षक अरविंद मेढ़े पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। मामले के सामने आते ही थाने के बाहर भीड़ जुट गई। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और एएसपी पद्मश्री तंवर ने पीड़ित महिला का बयान दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि उसका बेटा जेल में बंद है और उसे छुड़ाने के नाम पर आरक्षक ने शारीरिक शोषण किया। जानकारी के अनुसार, नाबालिग बेटे को कार्रवाई से बचाने के लिए आरक्षक ने संबंध बनाने की मांग की थी। कल शाम वह महिला को सिरसा गेट के पास बुलाकर अपनी गाड़ी में ले गया और शारीरिक शोषण किया। इसके बाद पीड़िता बजरंग दल के सदस्यों के साथ थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि आरक्षक की शादी को केवल एक महीना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button