ChhattisgarhCrime
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट फिर एक बार हुई हैक, पाकिस्तानी हैकर्स ने दिया सबूत

दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की वेबसाइट सोमवार को एक बार फिर हैक हो गई। पाकिस्तानी हैकर्स ने यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर पीएम मोदी को गाली लिखी हुई पोस्टर अपलोड कर अपने मौजूदगी का सबूत दे दिया। सोमवार को हैक हुई वेबसाइट शाम तक रिस्टोर कर ली गई दुर्ग यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक होने का यह पहला मामला नहीं है। बीते तीन महीनों में तीन बार यूनिवर्सिटी की वेबसाइट हैक हो गई है, पहली बार 7 जुलाई को, दूसरी बार 7 सितंबर को और अब 8 सितंबर को वेबसाइट हैक हुई है। जानकार इसके पीछे शेयर्ड सर्वर को वजह मानते हैं, जिसमें सुरक्षा डेडिकेटेड सर्वर की तुलना में बहुत कम होता है, और हैकर कहीं न कहीं से तोड़ निकाल लेते हैं।
