ChhattisgarhUncategorized

दुर्ग विश्वविद्यालय ने पीएचडी काउंसिलिंग 2025-26 का शेड्यूल जारी किया

Share

रायपुर। महात्मा गांधी उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय दुर्ग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी काउंसिलिंग का नोटिफिकेशन जारी किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया और दस्तावेज अपलोड करने की अंतिम तिथि 22 अक्टूबर 2025 (रात्रि 11:30 बजे तक) निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों की प्रवीण्य सूची के आधार पर प्रोविजनल सीट और महाविद्यालय आवंटन 24 अक्टूबर को किया जाएगा।

चयनित अभ्यर्थियों को 28 और 29 अक्टूबर को विश्वविद्यालय परिसर, सांकरा-पाटन दुर्ग में दस्तावेज परीक्षण के लिए उपस्थित होना अनिवार्य है। इन तिथियों पर ही ऑनलाइन शुल्क जमा कर सीट की पुष्टि करनी होगी। विश्वविद्यालय ने बताया कि यदि किसी कारणवश आवंटित सीट सुरक्षित नहीं हो पाती है, तो ऐसे अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर को आयोजित स्पॉट एवं कन्वर्शन राउंड में भाग लेने का अवसर मिलेगा। काउंसिलिंग की प्रक्रिया विश्वविद्यालय परिसर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button