ChhattisgarhCrimeRegion

 शातिर नबकजन चोर चढ़ा दुर्ग पुलिस के हत्थे, सोने चांदी के जेवरात साहित ई-रिक्शा जप्त

Share


दुर्ग। खुर्सीपार निवासी मिराज आलम अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा हुआ था कि मुखबिर की सूचना पर दुर्ग पहुंची और उसे और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने सोने – चांदी के जेवरात सहित ई-रिक्शा को जप्त कर लिया। मिराज आलम शातिर नकबजन है और चोरी की कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है, इस मामले में वह कई बार जेल भी जा चुका है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी हरेकृष्णा साहू ने खुर्सीपार पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया कि 16 नवंबर की शाम को 5 बजे ई-रिक्श को अपने घर के सामने (सरकारी अस्पताल के पास बापूनगर) में खड़ी किया अगने दिन सुबह 4 बजे सोकर उठा तो वह गायब था। पुलिस ने अपराध क्रमांक 232/2024 धारा 303 (2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त चोरी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने संदेहियों पर सतत् निगाह रखना शुरु किया और विशेष सूत्रों से पता चला कि खुर्सीपार निवासी मिराज आलम अपने पास एक बिना नम्बर की ई-रिक्शा रखा है जिसे बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में लगा हुआ है कि सूचना पर टीम द्वारा मेराज आलम को पावर हाऊस ब्रीज के पास ई-रिक्शा के साथ पकड़कर पूछताछ की गयी तो वाहन के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया जिस पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। मेराज आलम का पूर्व से ही चोरी की घटनाओं में अपराधिक रिकार्ड रहा है जिससे टीम भलीभांति वाकिफ थी इसलिए उसके टाल मटोल करने की प्रवृत्ति को समझकर सख्ती से पूछताछ करने पर उसने उक्त ई-रिक्शा अपने साथी देना बैंक स्वीपर मोहल्ला निवासी शांता राव के साथ मिलकर बापू नगर सरकारी अस्पताल के पास से चोरी करना स्वीकार किया।
इसी क्रम में मिराज एवं शांताराव द्वारा गहन पूछताछ के दौरान वर्ष 2023 में गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में घर चोरी की घटना को अंजाम देना भी स्वीकार किया जिस पर टीम द्वारा घटना के संबंध में तस्दीक किये जाने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि दिनांक 11.08.2023 को गली नम्बर 03 गौतम नगर जोन 01 खुर्सीपार में राजदेव के घर चोरी की घटना घटित हुयी थी जिस पर थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 151/2023 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। आरोपियों द्वारा अपराध स्वीकार करने उपरांत आरोपियों की निशानदेही पर सोने का हार 01 नग, सोने की चैन 01 नग, सोने का कंगन 01 जोड़ी, सोने की अंगूठी 02 नग सोने की बाली 04 नग, सोने की फुल्ली 01 नग, चांदी का पायल 01 जोड़ी एवं 01 नग ई-रिक्शा जुमला कीमती 7.50 लाख रू की मशरूका बरामद की गयी। अग्रिम कार्यवाही थाना खुर्सीपार से की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button