Madhya Pradesh

सरकारी सिस्टम की चूक जिंदा किसान को रिकॉर्ड में मृत दिखाया गया

Share

कटनी जिले के रीठी तहसील के ग्राम गुरजीकला के किसान रामभरण विश्वकर्मा की परेशानी ने सरकार की सिस्टम में बड़ी खामी उजागर कर दी है। 250 क्विंटल धान समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए पंजीयन कराने के बावजूद, सिस्टम की गलती के कारण उन्हें सरकारी रिकॉर्ड में मृत दिखा दिया गया। उनके मोबाइल पर पंजीयन से जुड़ा संदेश भी मृत श्रेणी में आया और समग्र आईडी में भी उन्हें मृत दर्ज किया गया, जिससे उनका धान पंजीयन रद्द कर दिया गया। इस गलती के कारण किसान की आजीविका पर सीधा असर पड़ा। न्याय पाने के लिए उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। परेशान होकर दस दिन बाद किसान कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या कलेक्टर आशीष तिवारी के सामने रखी। कलेक्टर ने मामले को देखने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए। इस घटना से सरकारी सिस्टम की लापरवाही और किसानों की मुश्किलें उजागर हुई हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button