बाबुओं की मेहरबानी एक महीना पहले ही बिजली बिल हाफ का नहीं मिला लाभ

बिलासपुर। कुदुदण्ड निवासी आरएस ठाकुर के मकान में लगे मीटर का उपभोक्ता ने रीडिंग किया। इसके बाद बिल दे दिया। उनके मकान में 3 मीटर में से 2 के बिल में 50% छूट का लाभ मिला। वहीं एक मीटर में शासन से मिलने वाली छूट का लाभ नहीं दिया गया। अधिक बिल आने पर उसका ध्यान गया। उन्होंने इसकी शिकायत नेहरू नगर जोन कार्यालय में की हैं। उन्हें वहां भी छूट नहीं मिलने की बात कही गई। इसके बाद उन्होंने इसके बाद बिल में सुधार कर छूट का लाभ देने के लिए कार्यपालन अभियंता कार्यालय, पश्चिम डिवीजन को भेजा है। जहां से स्वीकृति मिलने के बाद ही उपभोक्ता को छूट का लाभ मिल पाएगा। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 400 यूनिट तक मिलने वाली बिजली बिल की छूट को समाप्त कर दिया है। जो अगले माह से लागू होगा। लेकिन बाबूओं की मेहरबानी से लोगों को अभी से ही उसका लाभ मिलना बंद हो गया है। अब उपभोक्ता की शिकायत के बाद प्रकरण बनाकर प्रकरण ईई ऑफिस को भेजा गया है।
