दितवाह तूफान के असर से बस्तर में हुई बारिश, दिनभर छाये रहे घने बादल

जगदलपुर। बंगाल की खाड़ी में सक्रिय दितवाह तूफान का असर अब आंध्रप्रदेश तट से होते हुए छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग तक पहुंच गया, जिसके असर से जगदलपुर सहित बस्तर के कई इलाकों में साेमवार सुबह 5 बजे मध्यम बारिश हुई है। वहीं आज सुबह से दिन भर घने बादल छाये रहे।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार सोमवार को हल्की बारिश हुई है, वहीं इसके बाद मौसम सामान्य रहेगा। तेज बारिश या तूफानी हवाओं की संभावना नहीं है। हालांकि रात के तापमान में गिरावट के चलते ठंड अधिक महसूस हो सकती है, दितवाह तूफान के असर से आने वाले तीन दिनो तक बादल छाए रहेंगे बारिश की आंशका भी है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार बस्तर में मंगलवार, 2 दिसंबर काे बादल कम होंगे, मौसम सामान्य रहेगा। दिन गर्म और रात ठंडी रहेगी। बुधवार, 3 दिसंबर दिन में बादल और धूप दोनों रहेंगे; बारिश की संभावना कम है, गुरुवार, 4 दिसंबर आंशिक धूप के साथ मौसम सामान्य रहेगा।







