Chhattisgarh

एथेनॉल प्लॉट के कारण आस-पास के लोगों की घुटने लगी दम, प्लांट से निकले वाले अवशिष्ट के बदबू जानलेवा

Share

कवर्धा। प्रदेश के पहले एथेनॉल प्लांट अब लोगों के लिए दम घोटु होने लगा है। उससे निकले वाले अवशिष्ट के बदबू से आसपास के लोगों का दम घुटने लगा है।
कबीरधाम जिले के रामहेपुर में स्थित प्रदेश का पहला पीपीपी मॉडल पर आधारित एथेनॉल प्लांट ग्रामीण और स्कूली बच्चों के लिए परेशानी का सबक बना हुआ है, दरअसल इस एथेनॉल प्लांट से निकलने वाली अवशिष्ट पदार्थ को गांव के बाहर और स्कूल के समीप खुले में फेंक दिया गया है।

जिससे यह अवशिष्ट पदार्थ से निकलने वाली बदबू से ग्रामीण तो परेशान है ही साथ है स्कूल के आसपास यह अवशिष्ट पदार्थ डंप होने के अवशिष्ट पदार्थ से निकलने वाली बदबू से स्कूल और इसके आसपास का वातावरण बुरी तरह से प्रदूशीत हो गया है। स्कूल परिसर में बदबू इतनी ज्यादा आती है कि बच्चे परेशान हो जाते हैं स्थिति यह होती है कि उन्हें अपने क्लास के कमरों के खिड़की और दरवाजे बंद करना पड़ता है, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव तो पड़ता ही है साथ ही साथ बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है, अब स्कूली बच्चे और ग्रामीण भी बदबू से मुक्ति के लिए मांग कर रहे हैं, लेकिन अपने एयर टाइट केबिन में बैठे प्लांट प्रबंधन को अपने केबिन में कोई स्मेल नही आने से उन्हें ऐसा लगता है कि बाहर में भी कोई स्मेल नही है, ग्रामीण और स्कूली बच्चों की शिकायत भी उनके लिए सामान्य है।

ऐसे में बीमार हो जाएंगे पूरा गांव
एथेनॉल प्लांट अब लोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। प्लांट से निकले वाले अपशिष्ट से इतना तेज बदबू रहता है कि दम घुटने लग जाती है। गांव के बुजुर्गों के लिए बदबू को सहन करना मुश्किल हो जाता है, वही छोटे व नवजात बच्चों के लिए भी यह बदबू खतरा बना हुआ है। ऐसे में आसपास का पूरा गांव बदबू से बीमार होने लगेगा।इसके बाद भी अधिकारी एथेनॉल प्लांट के अपशिष्ट पदार्थ को खुले में ही बना दे रहे है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button