ChhattisgarhMiscellaneous

शिक्षक की कमी छात्रों पालकों ने स्कूल गेट पर जड़ा ताला

Share

बालोद। कुसुमटोला माध्यमिक स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर भारी बारिश के बीच बच्चों और पालकों ने स्कूल में ताला लगाकर धरना दिया। बारिश में बच्चों ने स्कूल के गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की और जल्द शिक्षक की नियुक्ति की मांग की।इस स्कूल में कुल 51 छात्र अध्यनरत हैं। पहले तीन शिक्षक पदस्थ थे, एक प्रधानपाठक पद पर पदोन्नत हो गए। अब सिर्फ दो शिक्षक ही पदस्थ हैं। इसकी वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। नाराज बच्चों और पालकों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस बल, तहसीलदार मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे बच्चों और पालकों को समझाने की कोशिश की। समझाइस पर स्कूल का ताला खोल दिया लेकिन बच्चे स्कूल के भीतर नहीं गए। स्कूल में तहसीलदार और शिक्षक मौजूद थे। बच्चे और उनके अभिभावक बाहर बैठकर नारेबाजी रहे हैं ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button