ChhattisgarhMiscellaneous
उठाव के अभाव में 16 उपार्जन केंद्रों में खुले में पड़े 50 हज़ार बोरा धान

बीजापुर। जिले के 16 उपार्जन केंद्रों में 49,500 बोरी से अधिक धान छह महीने से खुले में पड़ा है। बारिश और उठाव में देरी के कारण धान अब सड़ने और अंकुरित होने लगा है। समितियों ने बताया कि भंडारण के लिए तिरपाल भी अब काम नहीं आ रही और नुकसान लगातार बढ़ रहा है। समितियों ने कलेक्टर से तत्काल उठाव की मांग की है, ताकि नुकसान की भरपाई हो सके।
